Breaking News

अमहट पुल का मलबा बने परेशानी का कारण, विधायक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग

बस्ती।हरैया विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि सरोज बाबा ने जिलाधिकारी बस्ती को पत्र देकर अमहट स्थित पुराने पुल की स्थिति पर ध्यान देने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित यह पुराना पुल फरवरी 2017 में एक भारी वाहन के गुजरने से आंशिक रूप से ध्वस्त हो गया था। उसका मलबा आज तक कुआनों नदी में पड़ा हुआ है।

श्री बाबा ने कहा कि इस मलबे के कारण न केवल शहर की सुन्दरता पर ग्रहण लग रहा है, बल्कि नदी का जलीय वातावरण भी दूषित हो रहा है। अमहट घाट के आसपास दुर्गंध का माहौल बना रहता है, जिससे स्थानीय नागरिकों व प्रातः भ्रमण करने वालों को असुविधा हो रही है।

उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि नदी में पड़े पुल के अवशेष को तत्काल हटाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

Check Also

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की ओर से चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को शुभकामनाएं

बस्ती। सूर्य उपासना का लोकपर्व छठ महापर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया …