शौचालय न बनवाने पर लाभार्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा
बस्ती।दुबौलिया विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे शौचालय न बनवाने वाले लाभार्थियों के खिलाफ एडीओ पंचायत ने दुबौलिया थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की माग की है।बतादे की विकास खंड के 5ग्राम पंचायतों से कुल 23 लाभार्थियों के खिलाफ एडिओपंचायत राजेश पाण्डेय ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे शौचालय बनवाने हेतु ₹12000 प्रोत्साहन धनराशि दिए गए थे।जिसमें कुछ लाभार्थियों द्वारा अभी तक शौचालय नही बनवाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश पांडे ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बताया की भरूकाहवा से एक ऊंजी मुस्तहकम मे 10 लाभार्थी महुलानी बुजुर्ग से 4 लाभार्थी मरवटिया से 7 लाभार्थी धर्मपुर ग्राम पंचायत से एक लाभार्थी ने शौचालय का धन लेकर अभी तक शौचालय निर्माण नहीं कराया गया। लाभार्थियों के द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कर के साथ सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाई जा रही है। एडीओ पंचायत राजेश पांडे ने दुबौलिया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।वही इस मामले मे एडिओपंचायत राजेश पाण्डेय का कहना की विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 23 लाभार्थी सरकारी धन का दुर्पयोग किया है।इनके खिलाफ विधिक कारवाई की जायेगी।