Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या एकेडमी में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की हुई प्रवेश परीक्षा

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र छात्राओं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं का नए सत्र में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की 3 महीने के फीस विद्यालय परिवार ने माफ करने का ऐलान किया है। विद्यालय में लगातार रजिस्ट्रेशन का कार्य भी चल रहा है। विद्यालय बंदी के दौरान सूर्या एकेडमी के कुशल शिक्षक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं का भविष्य संवार रहे हैं। प्रवेश परीक्षा के दौरान एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने क्लास रूम में जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने विद्यालय पर पहुंचे छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अध्यापकों को निर्देशित किया। इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई है सफल छात्र-छात्राओं का नए सत्र में प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए सरकार के गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय खोले जाएंगे वही विद्यालय ना खोलने की स्थिति में सूर्या एकेडमी में ऑनलाइन कक्षाएं लगातार चलती रहेंगी। वही हाई स्कूल में सफल छूटे हुए छात्रों में डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने टेबलेट वितरण भी किया कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी , शुभी देवी विद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।