Saturday, May 18, 2024
क्राइम

उचक्के ने आशा बहू से छीना नकदी व जेवर

कप्तानगंज/बस्ती।(अरुण कुमार) शनिवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर कार्यरत आशा बहू निर्मला तिवारी सहज जन सेवा केंद्र से ₹5000 नकदी व ₹5000 घर से लाकर अपने बैंक खाते में जमा करने वाली थी तथा टूटे हुए सोने के लॉकेट को बनवाने के लिए भी घर से लेकर आई थी लेकिन उचक्का पर्स छीनकर बाइक से हुआ फरार।

जानकारी के अनुसार ऐंठी निवासी निर्मला देवी सहज जन सेवा केंद्र से ₹5000 निकालकर पूर्वांचल बैंक में जमा करने वाली ही थी कि अचानक दो उचक्के मिलकर उनको गुमराह करने लगे। इसी बीच अचानक उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ पेपर लेने की याद आई । वह पेपर लेने जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र के अंदर पहुंची कि पीछे से उचक्के भी आ गए और पर्स छीनकर बाइक से फरार हो गए। हालांकि पुलिस को सूचना देने के बाद मुकामी पुलिस द्वारा पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर उचक्कों की सरगर्मी से तलाश कर रही है हालांकि निर्मला देवी ने पुलिस को पर्स में रखे 10,000 नकदी के अलावा सोने के लॉकेट, तीन पासबुक, आधार कार्ड आशा की पहचान पत्र व पैन कार्ड जैसे जरूरी कागजात होने की लिखित तहरीर दे दी है।