Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती मण्डल में रहे, RTO प्रशासन डॉ आर के, विश्वकर्मा

बस्ती।वर्तमान में विन्ध्याचल मण्डल में आर टी ओ, को प्रदेश सरकार ने पदोन्नति किया है।अब वे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नरकी जिम्मेदारी संभालेंगे।बीते दिनों पदोन्नति के लिए डी पी सी हुई थी जिसमे अंतिम मुहर लग गई।डॉ0विश्वकर्मा एक बेहद सरल स्वभाव के अधिकारी हैं,बस्ती परिवहन कार्यालय का सुंदरी करण अपने आप मे एक मिसाल है ,जनता के सुविधा को देखते हुएबस्ती मण्डल में शहर से दूर कार्यालय को एक कैम्प विस्तार पटल कार्यालय शहर में कटरा आई टी आई परिसर में लाने का भी कार्य किया है,जिससे जनता को अधिक सुविधा उपलब्ध हो रही है ।सरकारी कार्य को प्रमुखता से निपटाना इनका मुख्य उद्देश्य रहता है।जनता के कार्य को त्वरित हल करना इनके स्वभाव में है।यह एक निष्ठावान अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।