Wednesday, June 26, 2024
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको का हुआ विदाई समारोह

गौतमबुद्ध नगर। नेहरू युवा केन्द्र, गौतमबुद्ध नगर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के लिए जिला युवा अधिकारी कार्यालय पर एक समारोह का आयोजन कर स्वयंसेवको को पदमुक्त किया गया। जिला युवा अधिकारी गौरव सिंह राघव ने कहा कि भारत सरकार की नेशनल यूथ कॉर्प्स योजना के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र में दो वर्ष के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में युवाओ को चयनित किया जाता है आज कार्यलय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वयंसेविका रुखशाना खान, …… को सफलतापूर्वक अपनी सेवा देने के लिए सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि स्वयंसेवक विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे युवाओ के उत्थान के लिए कार्य करते है । इस दौरान उपस्थित स्वयंसेविका रूखसाना खान के बड़े भाई नौशाद ने नेहरू युवा केन्द्र का आभार जताते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है यह युवाओ को आगे आने के लिए सुनहरे अवसर प्रदान करता है हम खुशनसीब है कि मेरी छोटी बहन इससे जुड़ी एवं समाज के लिए आगे आकर युवा वर्ग के उत्थान में अपना योगदान दे सकी। लेखाकर एवं कार्यक्रम सहायक फरमूद अख्तर ने कहा कि सभी स्वयंसेवको द्वारा समयबद्ध रहकर कार्य किये जाते रहे है और मुझे उम्मीद है कि ये सभी आने वाले समय मे नेहरू युवा केन्द्र और अपने माँ बाप का नाम रोशन अवश्य करेंगे उपस्थित सभी लोगो द्वारा स्वयंसेवको के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।