Wednesday, July 3, 2024
Others

वार्ड नंबर 12 के चर्चित प्रत्याशी अमित चौधरी उतरे चुनावी रणभूमि में, क्षेत्र का किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जहां धीरे-धीरे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैतो वही प्रत्याशी भी जान से मेहनत कर रहे हैं वही बुजुर्गों के आशीर्वाद से लेकरचुनावी रणभूमि में कूदे वार्ड नंबर 12 के जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी अमित चौधरी बृहस्पतिवार को ताबड़तोड़ दर्जनों गांव का में जाकर किया जनसंपर्क आपको बता दें कि बसपा पार्टी के वार्ड नंबर 12 के भावी प्रत्याशी अमित चौधरी है जो निरंतर क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए और अमित चौधरी ने वार्ड नंबर 19 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों से जन समर्थन की अपील किए। वहीं ग्रामीणों का पूर्ण रूप से समर्थन मिला है और वही ग्रामीणों ने कहा कि जो पिछले साल के जो जिला पंचायत सदस्य थे उनके द्वारा गांव में जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं किया गया अभी भी गांव में आते हैं गाड़ी घोड़ा से के साथ चल रहे हैं लेकिन उनका अबकी बार आने के लिए कोई गुंजाइश नहीं है इस बार केवल अमित चौधरी को जिला पंचायत सदस्य बनाना है और ऐसे में जो जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं वह हैं अमित चौधरी
वही जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी अमित चौधरी ने कहा कि जो क्षेत्र की समस्या है जो भी जनहित के मुद्दे हैं यहां के किसानों का मुद्दा है या क्षेत्र की रास्ते का मुद्दा है नाली खरंजा इत्यादि का मामला हो किसी भी विकास लेकर मैं खड़ा हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा वार्ड नंबर 12 की जनता के साथ 15 साल से बना हूं और क्षेत्र की भला करने के लिए प्रशासनिक स्तर से लेकर क्षेत्रीय जिम्मेदारों लोगों तक हमेशा संघर्ष करता रहूंगा और वार्ड नंबर 12 में एक बार जनता हमें मौका देगी तो क्षेत्र के मान प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दूंगा और पिछले जिला पंचायत सदस्य पर जोरदार हमला बोलते हुए अमित चौधरी ने कहा की यहां की जनता देख रही है की किस तरह के कार्य हुआ है भाड़े का काफिला लेकर भाड़े के आदमी के लेकर जनता को ठगने का कार्य करते हैं वह लोग निजी समस्या में एक ही जगह है खड़ा होने का काम नहीं किया है किसान मजदूर ठेला चालक मजदूरों को अपने गाड़ियों का रोग दिखाने का काम करते हैं ऐसे लोग को जनता नकार चुकी है