Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

रफ्तार व खतरनाक मोड़ के कारण अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

सन्तकबीरनगर/मेहदावल।(सुभाष सिंह) बी एम सीटी मार्ग पर सुबह सुबह हुआ सडक हादसा पूना से आ रहा ट्रक जो नेपाल के लिए जा रहा था जो मेहदावल से करमैनी के बीच साडे कला मे स्थित पुल के पास पहुचा ही था कि तेज रफ्तार व खतरनाक मोड की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया वही ट्रक मे बजाज मोटर साइकिल के पार्ट लदा हुआ था ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है संयोग यह था कि ट्रक का ट्राईवर इरफान पूरी तरह बच गए और उन्हें गंभीर चोट नही आयी।