Wednesday, June 26, 2024
शिक्षा

प्रवेश परीक्षा के बाद सूर्या एकेडमी में रिजल्ट देखने के लिए अभिभावकों की लगी भारी भीड़

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल प्रवेश परीक्षा के बाद आज परीक्षा फल देखने के लिए अभिभावक और छात्र छात्राओं की भारी भीड़ देखने को मिली। विद्यालय पर पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों का परीक्षा फल प्राप्त किया। वही प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का जमावड़ा एडमिशन लेने के लिए उमड़ पड़ा। एडमिशन को लेकर विद्यालय परिवार ने कई काउंटर स्थापित किए थे जिसके बाद छात्र छात्राएं और अभिभावकों ने पहुंचकर अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराया। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए विद्यालय परिवार ने 3 महीने का शुल्क माफी करते हुए अभिभावकों को बड़ी सौगात दी है। कोई हाई स्कूल में पास छात्र छात्राओं के लिए 11 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को निशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। आपको बता दें की जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में कल कक्षा प्लेवे से लेकर 11 तक की कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षा फल घोषित होने के बाद सूर्या कैंपस में छात्र-छात्राएं और अभिभावकों की भारी भीड़ देखने को मिली विद्यालय पर पहुंचकर अपने बच्चों का परीक्षा फल जानते हुए अभिभावकों ने अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराया। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का नए सत्र की पढ़ाई 8 अप्रैल से शुरू की जाएगी। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नए सत्र में प्रवेश परीक्षा के बाद छात्र छात्राओं का प्रवेश जारी है विद्यालय में छात्र छात्राओं को नए सत्र में प्रवेश में राहत देते हुए 3 महीने का शुल्क माफ किया गया है वही 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं निशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा।