Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

विश्व जल दिवस पर एनसीसी कैडटों ने निकाली जागरूकता रैली

बभनान/गोण्डा।(रवि कौशल) 48,यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन बभनान गोण्डा की ओर से सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल सरंक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।”विश्व जल दिवस” के उपलक्ष्य में आचार्य नरेंद्र देव किसान पी जी कॉलेज बभनान गोंडा में संचालित एनसीसी इकाई द्वारा जनमानस को जागरूक करने एवं भारत के प्रधानमंत्री यशस्वी नरेंद्र मोदी के “कैच द रैन” सपने को साकार करने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली 48 यूपी वाहिनी एन सी सी गोंडा के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल सुनीत सिंह, शौर्य चक्र के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। कर्नल सर द्वारा बभनान जैसे पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने ,उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के एन सी सी इकाई को यह कार्य विशेष रूप सौंपा गया था। विश्व जल दिवस पर आयोजित की गई इस जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया गया। महाविद्यालय से चलकर यह जागरूकता रैली हरैया चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए बभनान रेलवे स्टेशन के समानांतर सड़क से चलकर मिल गेट तक जाकर पुनः महाविद्यालय में वापस आयी। डॉ एस के पांडेय ने बताया की इस जागरूकता रैली में कैडेटों ने विविध स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का सफल प्रयास किया ।जगह जगह पर नागरिकों ने इस रैली के द्वारा गूँजरित स्लोगनों/नारो जैसे-जल ही जीवन है। पानी बचाने का करो जतन। पानी है अनमोल रतन।वही देश बनेगा महान जहाँ पानी का होगा मान।।आदि को ध्यानपूर्वक सुना। कैडेटों द्वारा जल दिवस पर बनाए गए पोस्टरों को भी देखने की उनमें विशेष रुचि रही । डॉ पाण्डेय ने कैडेटों को जल दिवस के महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य नियंता डॉ अखिलेश शुक्ला ,डॉ श्रवण कुमार शुक्ला डॉ विपिन कुमार शुक्ला, डॉ स्मिता पांडेय, डॉ अनिल कुमार तिवारी, डॉ पवन पाण्डेय, चंद्रभान शुक्ला, विक्रम पांडेय, स्कंद शुक्ला, पूणेंदु मणि त्रिपाठी, उत्कर्ष श्रीवास्तव, कल्पेश पांडेय, अभय त्रिपाठी, पंकज यादव, जल मणि चौहान, अनुपम पांडेय, बबीता शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा।इस कार्यक्रम में 96 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। रैली के उपरांत महाविद्यालय द्वारा कैडेटों को रिफ्रेशमेंट का भी वितरित किया गया।