Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना जांच का लक्ष्य पूरा करें अधीक्षक-सौम्या अग्रवाल

बस्ती । कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग और जांच की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए है, लेकिन उसके अनुपालन में ढिलाई बरती जा रही है। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कम कोरोना जांच पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सीएचसी अधीक्षकों को चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा है कि जिले में प्रति दिन 800 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिन मौजूदा समय में 250 से 300 ही आरटीपीसीआर कराया जा रहा है। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक दिवस में सभी अधीक्षक 50 आरटीपीसीआर व 60 एंटीजेन कलेक्शन सुनिश्चित करें। लापरवाही पर कार्रवाई होगी।