Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउटिंग के रास्ते की हर बाधा दूर करेंगे-डीआईओएस

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था बस्ती के जिला मुख्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव ने दौलतराम स्काउट भवन सभागार में स्काउट गाइड पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मैं चौबीसों घंटे तत्पर हूँ, स्काउटिंग डाइनिंग के विकास और विस्तार के लिए राह में आने वाले हर बाधा को दूर किया जाएगा,विद्यालयों में पूर्ण क्षमता से बच्चों के आ जाने के उपरांत स्काउटिंग प्रशिक्षण में तेजी लाई जाएगी, साथ ही साथ बीएड, डीएलएड कॉलेज में अनिवार्य स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स स्काउट गाइड का संचालन तेज किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती डॉ. ओम प्रकाश मिश्र ने कहां की बच्चे देश की पूंजी हैं, इनके सर्वांगीण विकास के लिए,इनके लिए शासन द्वरा लागू योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सभी को अपना योगदान देना चाहिए।
स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला आडिटर स्काउट गाइड डॉ.बृजेश कुमार पासवान,संयुक्त सचिव प्रगति यादव, सहायक आयुक्त स्काउट बस्ती सदर चन्द्रमा कौशिक पांडेय,प्रादेशिक मुख्यालय आयुक्त गाइड नीलोफर उस्मानी,प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त सुरेश प्रसाद तिवारी,स्काउट मास्टर अजय कुमार चौधरी,सहायक आयुक्त रुधौली गाइड सीता गुप्ता,ट्रेनिंग काउंसलर नेहा गुप्ता,शालिनी गुप्ता,शीबा इद्रिशी शबनम,रामकुमार निषाद राजमन शर्मा,अतुल कन्नौजिया,प्रभात विक्रम सिंह आदि की सहभागिता रही।
बैठक का संचालन जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल ने किया,