Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

व्यापारियो ने जुलुस निकालकर ज्ञापन सौंपा

हर्रैया/बस्ती।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल हरैया नगर इकाई के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के द्वारा शनिवार को विगत दिनों नवनिर्मित महिला अस्पताल गेट के पास व्यापारियों के दुकान और मकान ध्वस्तीकरण मामले में उप जिलाधिकारी हरैया एवं जिलाधिकारी बस्ती के द्वारा मांग न मानें जाने के विरोध में जुलूस निकाला गया। आज पुनः जुलूस के उपरांत उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके स्टोनो को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाय कि नगर पालिका द्वारा अधिकृत दुकानों में से बेरोजगार हुए 12 व्यापारियों को एलॉटमेंट कर उन्हें रोजगार दें। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री हरि मूर्ति सिंह मनोज, अध्यक्ष परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया, जिला महामंत्री माधव प्रसाद, युवा प्रांतीय मंत्री इमरान हुसैन सिद्दीकी, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष अमन गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, रवि भूषण सिंह, सनी कुमार उर्फ रवी, अनूप कुमार, यूनुस, मोहम्मद नसीम सिद्दीकी, भानु प्रताप सिंह, अजय मोदनवाल सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।