Monday, July 8, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज के निशुल्क शिविर में हजारों लोगों को मिला इलाज, मुफ्त में मिली दवाइयां

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज में जिले के मरीजों के बेहतर स्वास्थ सुविधा को देखते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में जिले के कोने-कोने से आए हजारों मरीजों का बेहतर इलाज करते हुए सूर्या हॉस्पिटल परिवार ने मुफ्त में दवाइयां बांटी। गरीब मरीजों को हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी बलराम यादव के साथ वस्त्र का भी वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और उनकी पत्नी सविता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन करते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि पूर्वांचल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्राप्त चतुर्वेदी ने सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है। निर्माण के बाद सूर्या हॉस्पिटल में लगातार ओपीडी और आकस्मिक सेवाएं निरंतर चल रही है वहीं जिले के मरीजों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी बलराम यादव के जिला पंचायत क्षेत्र से आए हजारों मरीजों का निशुल्क इलाज हुआ वहीं चिकित्सकों ने फ्री में दवाइयां बांटी। निशुल्क चिकित्सा शिविर में आए हजारों मरीजों में वस्त्र का भी वितरण किया गया। मुफ्त इलाज और फ्री में दवाइयां पाकर मरीजों के चेहरे खिल उठे उन्होंने बोला कि सूर्या हॉस्पिटल जैसा हॉस्पिटल पूर्वांचल में कोई नहीं। निशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी बीमारियों के चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, युवा समाजसेवी दानिश खान, गोलू वर्मा, रविंदर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे