Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

नए सत्र में प्रवेश के लिए सूर्या एकेडमी में आयोजित हुआ एंट्रेंस एग्जाम

सन्तकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला मुख्यालय स्थित सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे रविवार को प्रवेश के लिए लगभग कुल 523 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा मे भाग लिया। सत्र 2021-22 में जिसमें कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 9वीं एवं 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं का परिणाम सोमवार को सुबह 10:00 बजे तक सूचनापट्ट पर प्रदर्शित किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा व्यक्ति को जीवन में बेहतर निर्णय लेने में मदद करती है और किसी भी चीजों का बौद्धिक विश्लेषण करने योग्य बनाती है। व्यक्ति द्वारा सही समय पर सही निर्णय ही जीवन में सफलता की संभावना को बढ़ाता है। प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षण एवं अध्ययन, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बहुत से कारक शामिल होते हैं। सीखने वाला जिस तरीके से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए नया ज्ञान, आचार और कौशल को समाहित करता है उससे उनके सीखने के अनुभवों में विस्तार होता है। इसके लिए व्यक्ति को शिक्षित माहौल, अनुशासन और बेहतर सुविधाओं से युक्त शिक्षण संस्थान का चुनाव करना चाहिए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को एक सकारात्मक एवं सृजनात्मक माहौल देने का प्रयास किया जाएगा और अभिभावकों का विद्यालय के प्रति विश्वास यह बताता है कि हम ऐसे माहौल देने में सक्षम है। नए सत्र में नई ऊर्जा के साथ शिक्षा को नया आयाम देने का सार्थक प्रयास जारी रहेगा तथा पूर्व सत्र की भांति इस नए सत्र 2021-22 में भी कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किया जाएगा। तथा प्रबंधतंत्र द्वारा नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के तीन महीने के शिक्षण शुल्क में छूट प्रदान की गई है। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने बताया कि जिन अभिभावकों ने अभी तक अपने पाल्य का प्रवेश नहीं लिया है वे कार्यालय से पंजीकरण/प्रवेश फार्म प्रातः कर प्रवेश करा सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे, अविनाश श्रीवास्तव, राकेश चौधरी, संजय जयसवाल, संतोष शर्मा, खुर्शीद फातिमा, गरिमा उपाध्याय, तपस्या रानी सिंह, पिंकी अग्रहरी,रिया जायसवाल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।*