Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

करेक्टिव सर्जरी शिविर में 49 दिव्यांगजनो का ऑपरेशन सम्पन्न-जिलाधिकारी

बस्ती।जिला अस्पताल में आयोजित करेक्टिव सर्जरी शिविर में आज कुल 49 दिव्यांगजन का आपरेशन सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि आज कुल 31 दिव्यांग शिविर में आये थे, जिसमें से 08 पात्र पाये गये और उनका भी आपरेशन कर दिया गया। उन्होने बताया कि शासन द्वारा शिविर में 50 दिव्यांग का आपरेशन करने का लक्ष्य था, जिसमें से 49 पूर्ण कर लिया गया। इसमें से 03 गोण्डा जिले के दिव्यांग है। उन्होने कहा कि शिविर के पहले दिन कुल 382 दिव्यांग आये, 82 का दिव्याग सर्टिफिकेट बनाया गया।

उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सोसाइटी फार पोलियों सर्जरी एण्ड केयर फार डिसेबिल्ड, दिल्ली संस्था द्वारा करेक्टिव सर्जरी की गयी। इसमें डाॅ0 अरूण जैन, डाॅ0 मंगला (एनिस्थिस्ट) के अलावा 08 सदस्यी पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। उन्होने बताया कि सर्जरी किए गये सभी दिव्यांग को एंबुलेन्स से शुक्रवार को उनके घर भेजा जायेंगा। संस्था द्वारा इसके बाद 15-15 दिन पर चार बार टीम भेजकर इन मरीजो की जाॅच करके फालोअप किया जायेंगा। उन्होने मरीजो से अनुरोध किया कि वे टीम द्वारा बताये गये निर्देशो का पालन करें। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टरों से अभिभावक सम्पर्क कर सकते है।