Tuesday, July 2, 2024
धर्म

जनिए 18 मार्च 2021 का राशिफल ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के साथ

राशिफलक्या करती हैं आज आप की राशियों में बृहस्पति के परिवर्तन से होगा आपके भाग्य में नया परिवर्तन होगी महालक्ष्मी की विशेष कृपा कन्या तुला वृश्चिक राशि वाले प्राप्त करेंगे आज आकस्मिक धन आज भगवान बृहस्पति को चढ़ाएं हल्दी की गांठ और चने की दाल जाने अन्य राशियों का हाल हमारे साथ

राशिफल-
मेष-आपकी स्थिति बिल्‍कुल ठीक चल रही है। शारीरिक, मानसिक, व्‍यवसायिक और प्रेम की स्थिति हर दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। राजनीतिक परिस्थिति आपकी अच्‍छी है। राजसत्‍ता पक्ष में आपकी पहल चल रही है। बड़ा अच्‍छा समय है। बस लाल वस्‍तु पास रखें।सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर पूरा ध्‍यान रखें। प्रेम का साथ मिलेगा। व्‍यवसाय में भी थोड़ी दिक्‍कत आ रही है। बहुत हिसाब से चलिएगा। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करें।

मिथुन-प्रेम में समस्‍या है। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। बहुत बचकर चलें।पीली वस्‍तुओं का दान करें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। चोट लगने का भय है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। भाग्‍य साथ नहीं देगा। छोटे से काम के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ेगा। वो करिए तभी सही होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति में समस्‍या है। निर्णय लेने की क्षमता में कमी आएगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यवसाय तीनों चीजें बहुत अच्‍छी नहीं हैं। सुंदरकांड का पाठ करें।

कन्‍या-पढ़ने-लिखने में ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ेगी। निर्णय लेने की क्षमता में कमी आएगी। धर्म-कर्म में मन नहीं लगेगा। ऐसे में अपने मन को ठीक रखें। ईश्‍वर की अराधना में पूरी ताकत लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम और प्रेम की स्थिति बिल्‍कुल लड़खड़ाई हुई दिख रही है। शनिदेव की अराधना करें। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य नहीं ठीक दिख रहा है। लग्‍नेश के वक्री होने के कारण निर्णय लेने की क्षमता में कमी आई है। प्रेम में भी परेशानी आई है। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। चौतरफा समस्‍या आ सकती है। शनिदेव की अराधना करें। कोई रास्‍ता निकलेगा।

वृश्चिक-घर की स्थिति में समस्‍या है। घरेलू जीवन प्रभावित हो सकता है। बाकी आप पहले से बेहतर चल रहे हैं। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। बस निवेश अभी न करें। भावुकता में कोई निर्णय न लें। पहले से चली आ रही चीजों पर ही फोकस करें। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य पर पूरा-पूरा फोकस करें। लग्‍नेश वक्री हैं। धन की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। बहुत हिसाब से चले। पुन: एक बार वैसी ही स्थिति बन गई है जैसे पांच नवम्‍बर या कम से कम 24 जनवरी से पहले की स्थिति थी। बहुत हिसाब से जीवन को लेकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम हो गया है। बजरंग बली की जितनी भी अराधना कर सकते हैं, करें।

मकर-स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार पर ध्‍यान दें। प्रेम भी ठीक नहीं है। तीनों की स्थिति ठीक नहीं है। बहुत सावधानीपूर्वक चलें। मां भगवती की शरण में जाएं। उनकी अराधना करें। कोई रास्‍ता निकलेगा।

कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। प्रेम की स्थिति ठीक है। निर्णय लेने की क्षमता ठीक है। अपने निर्णय पर भरोसा करें। जल्‍दीबाजी में न आएं। व्‍यापारिक स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी। गणेश जी की वंदना करना अच्‍छा रहेगा।

मीन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब ठीक हो जाएगा। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। व्‍यापारिक स्थिति बहुत जल्‍दी ठीक होने वाली है। धैर्य से काम लें। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। अच्‍छा होगा।

————————————————-

श्री गणेशाय नम:🚩
📜 दैनिक पंचांग 📜

☀ 18 – Mar – 2021
☀ Basait, India

☀ पंचांग
🔅 तिथि पंचमी 26:11:30
🔅 नक्षत्र भरणी 10:35:20
🔅 करण :
बव 12:50:31
बालव 26:11:30
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग वैधृति 09:56:18
🔅 वार गुरूवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:19:49
🔅 चन्द्रोदय 09:09:00
🔅 चन्द्र राशि मेष – 17:22:38 तक
🔅 सूर्यास्त 18:22:51
🔅 चन्द्रास्त 22:42:59
🔅 ऋतु वसंत

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1942 शार्वरी
🔅 कलि सम्वत 5122
🔅 दिन काल 12:03:02
🔅 विक्रम सम्वत 2077
🔅 मास अमांत फाल्गुन
🔅 मास पूर्णिमांत फाल्गुन

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 11:57:14 – 12:45:26
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त :
10:20:50 – 11:09:02
15:10:03 – 15:58:15
🔅 कंटक 15:10:03 – 15:58:15
🔅 यमघण्ट 07:08:01 – 07:56:13
🔅 राहु काल 13:51:43 – 15:22:06
🔅 कुलिक 10:20:50 – 11:09:02
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 16:46:27 – 17:34:39
🔅 यमगण्ड 06:19:49 – 07:50:11
🔅 गुलिक काल 09:20:34 – 10:50:57
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल दक्षिण

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
☀ चन्द्रबल
🔅 मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश