Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जेल का किया औचक निरीक्षण

बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जिला जेल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि जेल में चेकिंग के दौरान कोई विवादित वस्तु नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जेल में बंद कैदियों द्वारा बाहर किसी प्रकार की गतिविधि संपादित न की जाए। साथ ही जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के बढ़ते हुए केसेज को देखकर पूर्व की भांति प्रोटोकॉल का लागू किया जाना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जेल में बंद अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक संतराम यादव ने बताया कि जिला जेल में नए आने वाले कैदियों की कोविड-19 की जांच कराई जाएगी। इस दौरान उन्हें अलग बैरक में रखा जाएगा। निगेटिव पाए जाने पर उन्हें निर्धारित बैरक में रखा जाएगा। कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें एल-1 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद भी उपस्थित रहे।