Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना संकट काल में सफलता बड़ी उपलब्धि-ई0 अरुण

बस्ती । जे.ई.ई. मेन की परीक्षा में अपराईज टयुटोरियल्स के 14 छात्रों को सफलता मिली है। निदेशक ई0 अरुण कुमार एवं ई0 ऋषभ राज ने सफल छात्रों का हौसला बढाते हुये कहा कि अब यह भ्रम टूटने लगा है कि परीक्षाओं में सफलता के लिये महानगरों में जाना आवश्यक है। धैर्य, लगन के साथ यदि विद्यार्थी परिश्रम करें, उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो कुछ भी असंभव नहीं है।
बताया कि प्रिन्स चौधरी को 96.59, ऋषभ यादव 95.72, यश प्रताप 94.12, शिवम अग्रहरि 94.10, हर्ष श्रीवास्तव 90.92, संदीप श्रीवास्तव 90.41, सौरभ वर्मा 89, रविशंकर त्रिपाठी 89, पुरवेन्दु प्रतीक 83.48, तुषार अग्रवाल 81.60, हर्ष गुप्ता 81.60, आरती कुमारी 79.13, राजन कुमार 78.33, और अपूर्वा चौधरी 71.72 परसेन्टाइल अंक प्राप्त हुये हैं।


इस अवसर पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0 पी0 चौधरी, डा0 के0 के0 सिंह, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मंयक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे एंव अशीष श्रीवास्तव ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया। अपराईज परिवार के विवेक वर्मा, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सतिराम, कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश निषाद सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, सोनम पाण्डेय, प्रियंका शुक्ला, श्याम जी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार ने छात्रों की सफलता पर उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुये कहा कि कोरोना संकट काल में ऐसे परिणाम की अपेक्षा नहीं थी किन्तु संयुक्त प्रयास से अपराईज टयुटोरियल्स के छात्रों ने कीर्तिमान रचे हैं।