Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या हॉस्पिटल के निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का उमड़ा जनसैलाब

सन्तकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल व पैरामेडिकल कॉलेज पर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर में अस्पताल में मरीजों का जनसैलाब उमड़ पड़ा अस्पताल से बेहतर सुविधा पाकर जिले के कोने-कोने से पहुंचे मरीजों ने कहा कि पूरे पूर्वांचल में नहीं है कोई ऐसा अस्पताल।इस दौरान क्षेत्र के मरीजों के साथ ही गांव से भी आकर मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा कुशल चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श लेकर निशुल्क दवाइयों भी ली। इस दौरान शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर व स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी, सूर्या एकेडमी की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी, नाथनगर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एस आर एकेडमी के प्रबंधन निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सूर्या हॉस्पिटल के एमडी व जिले के चर्चित समाज डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि गरीब वर्ग के लोग अपनी बड़ी बीमारियों का इलाज पैसों के अभाव के कारण नहीं करा पाते। साथ ही गंभीर बीमारियों की दवाई खरीदने में असक्षम रहते हैं। इस सोच को लेकर सूर्या हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर सौकडो मरीजों का निशुल्क परीक्षण व दवा वितरण किया गया। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. दादा जी के सपनों को सकार करने के उद्देश्य से सूर्या हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज की स्थापना की गई है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि गरीबों को ओपीडी सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। 20 किलो मीटर दूरी तक मरीजों की सुविधा के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस हास्पिटल की तरफ से व्यवस्था दी गई है। डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा सोच था कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था हो जिससे मरीजों को अपने इलाज के लिए दूर न जाना पड़ा। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि हर सप्ताह निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हुए मरीजों को लाभ देने का काम किया जाएगा। डा.चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या हास्पिटल में सभी मरीजों के इलाज के लिए डाक्टर मौजूद है। सभी प्रकार के रोग के इलाज के लिए जांच मशीन हास्पिटल में उपलब्ध है। नाथनगर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख एस आर एकेडमी के एसआर एकेडमी के प्रबंधन निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में अनवरत काम कर रहा है और आगे भी करेंगा। इस अवसर पर सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, समाजसेवी दानिश खान, वार्ड नंबर 19 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार प्रत्याशी बलराम यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे