Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउटिंग गाइडिंग के लिये धन की कमी आड़े नही आने देंगे-विजय किरण

बस्ती। नये शिक्षा सत्र के लिए और बेहतर स्काउटिंग गाइडिंग की कार्ययोजना प्रस्तुत करें, धन की कमी आड़े नही आने देंगे ।
यह विचार विजय किरण आनन्द महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सीमेट में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय जिला स्काउट मास्टर जिला गाइड कैप्टन की कार्यशाला को लखनऊ में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया, कहा कि छात्र जीवन में हमने भी स्काउटिंग की है और स्काउटिंग गाइडिंग का शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर उपयोग के लिए कार्ययोजना बनाकर आगामी सत्र से उसे गम्भीरता के साथ लागू किया जाएगा।
प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत,कैप्टन प्रकाश चंद्रा,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट राजेन्द्र सिंह हंसपाल,प्रादेशिक संगठन कमिश्नर कामिनी श्रीवास्तवा,पंकज मिश्रा,केके त्रिपाठी,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव,प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित ने सम्बोधित किया। बस्ती से जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह एवं जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय के साथ ही विभिन्न जनपदों से संतोष सिंह,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मनोज कुमार अनिल,महेश कुमार,राजेश मिश्र, अकबर अली,नजीर मुकबिल, कुलदीप शुक्ल,राजेश कुमार मिश्र, शुशील सिंह, निकहत परवीन,दपिन्दर कौर,प्रतिमा शुक्ला,जेपी मधेसिया,चमन शुक्ला,सोनू सिंह,रविन्द्र कुमार,कंचन कन्नौजिया आदि की सहभागिता रही।