Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

बगैर नोटिस दुकानों को तोड़ना क्रूरता की हद है-डॉ दिलीप सेठ

बस्ती। चर्च गेट कम्पाउण्ड से उजाड़े गये दुकानदारों का धरना आज छठें दिन भी जारी रहा। स्थानीय प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवाकर तोड़ी गयी दुकानों को फिरसे स्थापित किये जाने की मांग पर व्यापारी अडिग हैं, वहीं जिम्मेदार अफसर अभी धरने को गंभीरता से नही ले रहे हैं। आज उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डा. दिलीप सेठ एवं युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री हरिओम व्यापारियों का दर्द बांटने धनास्थल पहुंचे।

इससे पहले बस्ती आगमन पर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल ने आनंद राजपाल की अगुवाई में उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय व्यापारियों से पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद धरनास्थल पहुंचे व्यापारी नेताओं ने कहा बगैर नोटिस दुकानों को तोड़ना क्रूरता की हद है। जिस समस्या का हल बातचीत से निकल सकता था उसे स्थानीय प्रशासन ने और बड़ा बना दिया। इससे कई दर्जन दुकानें ध्वस्त हो गयी और सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गये। व्यापारी नेताओं ने आश्वस्त किया कि वे प्रदेश नेतृत्व को प्रशासन की तानाशाही से अवगत करायेंगे और व्यापारियों को उनका हक दिलाने तक उनके साथ खड़े रहेंगे। जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा शीघ्र ही प्रशासन ने व्यापारियों की समस्या को सज्ञान नही लिया तो आन्दोलन का स्वरूप बदलेगा और इसे निर्धायक बनाया जायेगा।

उन्होने कहा व्यापारियों की कोई गलती नही है, 50-60 से किराया देकर रह रहे व्यापारी प्रशासन की नजर में अचानक अतिक्रमणकारी हो गये। उन्होने कहा शोषण के खिलाफ व्यापारियों की आवाज उठाते रहेंगे। पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णचन्द्र सिंह ने भी धरनारत व्यापारियों को अपना समर्थन दिया। उन्होने कहा व्यापारियों से उनकी रोजी रोटी छीन ली गयी। प्रशासनिक संवेदनहीनता की जितनी निंदा की जाये कम है। आज के धरने में प्रमुख रूप से सुनील कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, महेश सिंह, संजय अग्रहरि, रविन्द्र कश्यप, अदालत प्रसाद, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राजनरायन शुक्ल, समरेन्द्र विक्रम सिंह, रामकरन, राजमणि, रमेश, तेजनरायन, अम्बिशधर द्विवेदी, निल सिंह, बलराम सिंह, मो. कमर, चन्द्रभान गुप्ता, कल्लू, मनीष कुमार, जगराम, मोहन कुमार, राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।