Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में डॉ लक्ष्मी नारायण लाल का अतुलनीय योगदान है-जयन्त कुमार मिश्र

बस्ती।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्र ने कहा है कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टर लक्ष्मी नारायण लाल का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने हिंदी भाषा को समृद्ध साली बनाने के लिए आजीवन प्रयास किया। उनके द्वारा लिखी गई कहानियां मां नाटक युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

श्री मिश्र उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाखा बस्ती द्वारा डॉ लक्ष्मी नारायण लाल की 93 जयंती समारोह में हिंदी साहित्य में उनके योगदान विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित समारोह में डॉ लक्ष्मी नारायण लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।श्री मिश्र ने कहा कि डॉ लाल बस्ती जिले के जलालपुर गांव में 4 मार्च 1927 को पैदा हुए थे उनकी शिक्षा-दीक्षा बस्ती एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई।

डॉ लाल ने एकांकी नाटक व अन्य साहित्यिक रचनाओं में अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किए गए। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी सुरेंद्र मोहन वर्मा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक पांडे को सम्मानित किया गया, विजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक हमारी निधियां का लोकार्पण किया गया।

जयंती समारोह में अपना विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधु सरकार ने डॉक्टर लाल के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ लाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बस्ती के लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया।

उपजा के अध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव ने पत्रकारों से डॉक्टर लाल के साहित्य और पढ़ने वालों से सीखने तथा जीवन मूल्यों की रक्षा करने की सलाह दी। इस अवसर पर पत्रकार एवं प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री महेंद्र तिवारी, राजेश पाण्डेय, एसपी श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव,पूर्व सभासद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम धीरज चौधरी, पत्रकार आशुतोष नारायण मिश्र, भक्ति नारायण लाल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।