Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

सद्भावना से ही हो रहा है कायाकल्प-सीएमओ

गोरखपुर।(कालिन्दी मिश्रा) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने कहा है कि गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प अवार्ड योजना में लगातार सफलता का रहस्य टीम भावना और उनके बीच की सद्भावना ही है। यह बाते उन्होंने सद्भावना सीजन-5 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रविवार को सैय्यद मोदी रेलवे स्टेडियम में कहीं। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी दिया और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विषम परिस्थितियों में आयोजन करवाने के लिए सभी को साधुवाद भी दिया। सद्भावना कमेटी के अध्यक्ष व एसीएमओ आरसीएच डॉ. नंद कुमार ने कहा कि खेलेंगे हम तो खिलेंगे हम। इसी नारे को आत्मसात करते हुए टीम भावना से कार्य कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए। इससे पहले हुए फाइनल मैच में स्वास्थ्य विभाग के लिपिक संवर्ग की टीम स्टेट सम्राट ने लैब टेक्निशियंस की टीम लैब चैलेंजर्स को परास्त कर विजेता का खिताब हासिल कर लिया।

स्टेट सम्राट की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 20 ओवर में कुल 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। बदले में लैब चैलेंजर्स की टीम महज 65 रनों पर ऑल आउट हो गयी। सीरिज में फाइनल मैच को मिला कर कुल 25 मैच खेले गये। डॉ. नंद कुमार ने बताया कि जिला क्वालिटी एश्योरेंस सेल की पहल पर वर्ष 2017 में इस मैच की शुरूआत की गयी थी। हर साल इसका आयोजन होता है। इस साल 09 जनवरी से इसका शुभारंभ किया गया। आयोजन में कमेटी से जुड़े एसीएमओ डॉ. एके चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्विनी चौरसिया, जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा खान, सहायक विजय श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी, संदीप राय, नवीन गुप्ता का विशेष सहयोग रहा है।

*यह हुए विशेष तौर पर सम्मानित*

• मैन ऑफ द मैच-एहतेशाम
• मैन ऑफ द सीरिज-डॉ. शहनवाज
• बेस्ट बैट्समैन-अक्षय कुमार
• बेस्ट बॉलर-अरूण कुमार
• बेस्ट फील्डर-मनुरंजन सिंह
• ईमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर-टूनटून