Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

सुहेलदेव राजभर जी भारत माता के सच्चे पुजारी थे शैलेश कुमार राजभर

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन द्वारा सुहेलदेव राजभर जी का 1012 वीं जयन्ती समारोह धूमधाम से असनहरा खास घाट सन्त कबीर नगर में मनाया गया जयन्ती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शैलेश कुमार राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन ने कहा कि देश धर्म समाज और संस्कृति के रक्षक नाग भारशिव कुल दिवाकर भरत वंशीय सूर्य वंशीय क्षत्रिय श्रावस्ती सम्राट राष्ट्र वीर भगवान श्री सुहेलदेव राजभर जी सच्चे अर्थो में भारत माता के सच्चे पुजारी थे श्री राजभर ने आगे कहा कि सुहेलदेव राजभर जी देश के 21 राजाओं को संगठित करके महमूद गजनवी के भान्जा सैयद सालार मसउद गाँजी मिया जो सोमनाथ मंदिर, मथुरा, काशी, अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर के लूट में शामिल सैयद सालार मसउद गाजी मिया के तीन लाख जेहादी सेनाओ सहित सैयद सालार मसउद गाँजी मिया को 21 दिन के घनघोर धर्म युद्ध में दस जून 1034 ई. रविवार को एक ही वार में काम तमाम करके देश की सुरक्षा किया था इनके युद्ध कौशल से विदेशी आक्रांता भयभीय होकर 150 वर्षो तक भारत पर कोई भी आक्रमण करने का हिम्मत नहीं जुटा पाया ऐसे पराक्रमी राजा योद्धा का जयन्ती समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरोजा राजभर राष्ट्रीय प्रवक्ता, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, देवेन्द्र राजभर, यशवंत उर्फ़ सिंटू चौधरी, सन्तराम राजभर आदी रहे।