Breaking News

नवयुग मेडिकल सेन्टर में हुआ दुर्लभ आपरेशन, मासूम की बंची जान

– डा. अभिजात ने किया मासूम की किडनी का सफल आपरेशन

बस्ती, 29 अगस्त। बस्ती शहर के मालवीय मार्ग पर स्थित नवयुग मेडिकल सेन्टर में सेवायें दे रहे प्रख्यात सर्जन डा. अभिजात कुमार ने 5 साल के मासूम का दूरबीन विधि से सफल कर उसका जीवन बंचाया। मासूम सिद्धार्थनगर जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले हसमतुल्लाह का पुत्र है। वह एक वर्ष से गुर्दे की पथरी से पीड़ित था।
डा. अभिजात कुमार ने बताया किं यह पहली सफल पीसीएनएल (परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी) दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी हुई है। एनेस्थीसिया के डा. सर्वेश पाठक, डॉ. संदीप पाठक, ओटी सहायक राजदेव, राजकुमार यादव, चंद्रभान राम प्रकाश गुप्ता, जावेद अहमद और नर्सिंग स्टाफ श्रीमती अनीता यादव, अंजलि त्रिपाठी, श्रद्धा त्रिपाठी, अमृता सिंह, रागिनी और अकिता सहित पूरी नर्सिंग टीम का सहयोग रहा। सर्जरी के 3 दिन बाद मासूम की अस्पताल से छुट्टी हो गई। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। अस्पताल के पीआरओ आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि डा. अभिजात ने ऐसे कई दुर्लभ आपरेशन किये हैं। इसका श्रेय डा. अभिजात के आत्मविश्वास और उनकी टीम को जाता है। उन्होने कहा नवयुग मेडिकल सेन्टर आधुनिक सुविधाओं से लैस है और प्रबंधन लगातार सेवाओं को गुणवत्तापरक बनाने में जुटा है।

Check Also

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में समारोह पूर्वक मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

– पूर्व विधायक जय चौबे ने किया ध्वजारोहण, सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते …