Breaking News

महिला अस्पताल में सीएमएस और चिकित्सक के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

बस्ती: बस्ती का स्वास्थ्य महकमा आए दिन अपनी करतूत को लेकर चर्चा में बना रहता है। ताजा मामला जिला महिला चिकित्सालय से जुड़ा हुआ है। जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार और यहीं पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर तैयब अंसारी शुक्रवार को आमने-सामने आ गए। पहले दोनों में तीखी नोंक झोंक हुई। इसके बाद मामला आगे बढ़ा तो मारपीट में तब्दील हो गया। अस्पताल के कर्मचारी और सुरक्षा में लगे लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ। महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार और डॉक्टर तैयब अंसारी के बीच लंबे समय से आपसी मुद्दों और निजी मामलों को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को डॉक्टर तैयब अंसारी सीएमएस के चेंबर में पहुंचे और अपने ऊपर निजी मामलों को लेकर फब्तियां कसने के लिए उलाहना दिया। पहले तो मामला बातचीत से शुरू हुआ लेकिन कुछ ही सेकंड बाद स्थिति बिगड़ गई और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते डॉक्टर अनिल कुमार ने तैयब अंसारी और उसके बाद तैयब अंसारी ने डॉक्टर अनिल कुमार पर हमला कर दिया। यह पूरा वाकया अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वायरल वीडियो डा तैयब अंसारी जूता निकालकर ललकारते हुए दिख रहे है। बाद में जब मारपीट की सूचना प्रशासन और मुख्य चिकित्साधिकारी को मिली तो तत्काल में लोग महिला अस्पताल में पहुंचे। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक, शहर कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी सहित अन्य जिम्मेदारों की मौजूदगी में घंटे भर दोनों पक्षों के बीच में वार्ता चली। काफी गहमागहमी के बाद सीएमएस और डॉक्टर तैयब अंसारी मीडिया के सामने आए। डॉक्टर तैयब अंसारी ने कहा कि जो कुछ विवाद हुआ था उसमें अब किसी को कोई शिकायत नहीं है दोनों लोगों ने आपस में सुलह कर लिया है। अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि दोनों चिकित्सकों के बीच में विवाद को लेकर आपसी सहमति के बाद सुलह हो गया है। लेकिन जिस तरीके से वायरल सीसीटीवी फुटेज में दोनों चिकित्सक एक दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं। उससे कर्मचारी आचरण नियमावली तार तार होती होती दिख रही है। यह पूरा मामला शासन स्तर तक पहुंच गया है आप देखने वाली बातें होगी कि शासन स्तर से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है। इससे पूर्व भी सीएमएस द्वारा डॉक्टर तैयब अंसारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शासन स्तर पर रिपोर्ट भेजी गई थी। लेकिन वह अभी मामला शासन स्तर पर दबा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद एक बार फिर से बस्ती जिले का स्वास्थ्य महकमा चर्चा में आ गया है और अब सब की नजर इस बात पर है कि इस जूता कांड के बाद चिकित्सकों पर क्या कुछ कार्रवाई होती है। अंदर खाने में चर्चा इस बात को लेकर भी गर्म हो गई है कि एक महिला कर्मचारी का ज्यादा करीबी होने को लेकर दोनों चिकित्सकों में ठनी हुई है।

Check Also

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में समारोह पूर्वक मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

– पूर्व विधायक जय चौबे ने किया ध्वजारोहण, सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते …