Wednesday, May 8, 2024
बस्ती मण्डल

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । शनिवार को प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बेसिक शिक्षा कार्यालय की जमीनों का पैमाइश कराकर उन्हें संरक्षित करने एवं पुराने जर्जर भवनों को मरम्मत कराने का मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अति शीघ्र कार्यालय मरम्मत एवं बाउन्ड्री आदि की व्यवस्था कराया जायेगा। संघ की ओर से शिक्षा राज्य मंत्री को मां सरस्वती का चित्र भेंटकर उनका सम्मान किया।
ज्ञापन सौंपते हुये शिक्षक नेता उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के आस पास बेसिक शिक्षा परिषद के अर्न्तगत नार्मल स्कूल के नाम अंकित जमीनों पर अनेक लोगों ने कब्जा कर रखा है, आये दिन अतिक्रमण करते रहते हैं।
इसी कड़ी में संघ की ओर से शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु 13 सूत्रीय ज्ञापन शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी को सौंपा गया। ज्ञापन में 69000 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों का पूर्व भर्तियों के अनुसार दो प्रमाण-पत्रों के आन लाइन सत्यापन के आधार पर वेतन भुगतान करने, गोपनीय आख्या सम्बंधी काला कानून पत्र निरस्त करने, जनपद के भीतर अध्यापकोें का स्थानान्तरण एवं पारस्परिक स्थानान्तरण कराने, 17140, 18150 वेतन भुगतान कराने, स्वीकृत रिक्त पदों पर पदोन्नित कराने, पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु केन्द्र को प्रस्ताव भेजे जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय प्रकाश चौधरी, अभय सिंह यादव, राजकुमार सिंह, राम प्रकाश शुक्ल, इन्द्रसेन मिश्र, प्रमोद त्रिपाठी, शशिकान्त धर द्विवेदी, आनन्द दूबे, रामभरत वर्मा, दिवाकर सिंह, सन्तोष शुक्ल, सुनील पाण्डेय, शोभाराम वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, सन्तोष कुमार शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, महेश कुमार, राजेश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, अखिलानन्द यादव, अखिलेश चौधरी, दिनेश वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, फैजान अहमद, मो. खालिद, अभिषेक उपाध्याय, पुष्पलता पाण्डेय, रीता शुक्ला, सरिता पाण्डेय, वंदना मिश्रा, आरती पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय, योगेश्वर शुक्ल, विजय प्रकाश वर्मा, मुक्तिनाथ, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, विनोद यादव, चन्द्रशेखर पाण्डेय, राहुल उपाध्याय, विवेक पाण्डेय, दीपक आर्य, ओम प्रकाश, अखिलेश चौधरी, रामरेखा चौधरी, रामलखन दूबे, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, विवेकानन्द चौरसिया, राजेश चौधरी, शशिकान्त धर दूबे, कन्हैया लाल भारती आदि संघ पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।