Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सदर विधायक जय चौबे द्वारा जनसमस्या चौपाल कार्यक्रम

संत कबीर नगर।(उमंग प्रताप सिंह)सदर‌ विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने रविवार को‌ गर्थवालिया चौरहे पर पहुंचकर पहली बार प्रखंड क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए जनसमस्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। गर्थवालिया चौरहे पर बैठते ही विधायक से मिलने फरियादियों का जमावड़ा लगने लगा। सभी फरियादियों की समस्याएं उन्होंने एक-एक कर सुनी । और बुधा क्रिकेट मैच का उद्घाटन किये।
कार्यक्रम के अध्यक्षता सिद्धार्थ आर्या जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वर्ड नम्बर 12
अनुराग त्रिपाठी (कांटे मंडल अध्यक्ष), पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र पांडेय, कमलेश किसान ( मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा), दिनेश चौबे, विजय सिंह मंडल महामंत्री, अमरमणि पांडेय, शिवाजी शुक्ला , ओमप्रकाश गुप्ता, जय हिन्द प्रताप, राकेश शर्मा, जगदीश जी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद थे।