Tuesday, July 2, 2024
उत्तर प्रदेश

*रा.से.यो. इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एम.एम.एच. कॉलिज ग़ाज़ियाबाद के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली आरम्भ की गई। आरती सिंह ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पहले स्वयं पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। डॉ अनुपमा गौड़ द्वारा स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा नियम के बारे जानकारी दी गई। हमें थोड़ी दूर जाने के लिए भी हेलमेट लगाना चाहिए। दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में तभी कमी ला सकते हैं जब हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगें। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से शुरू हुई, जी टी रोड एवं चौधरी मोड़ से होती हुई वापस महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुई। रैली में हेलमेट लगाने, सीटबेल्ट लगाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा तीव्र गति से वाहन न चलाने का संदेश दिया गया। जो राहगीर बाइक पर बिना हेलमेट के दिखे, उन्हें हेलमेट लगाने को कहा गया और जो कार में बिना सीटबेल्ट के दिखे उन्हें सीटबेल्ट लगाने को कहा गया और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे के बताया गया। रैली को सफल बनाने में तीनों कार्यक्रम अधिकारियों का योगदान रहा। वरुण, नितिन, कैफ, अभिषेक, दीपा, शायना एवं तीस अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।