Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

गोसाईपुर की धरती पर ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) कबीर की धरती गोसाईपुर में आज ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के नेतृत्व में विराट दंगल प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से पहुंचे पहलवानों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया पहलवानों की प्रतिभा को देखते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पहलवानों की कुश्ती पर धन वर्षा करते हुए उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के चर्चित समाजसेवी शेरे पूर्वांचल के नाम से मशहूर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहलवानों से परिचय प्राप्त और हाथ मिलाते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। देश के कोने-कोने से पहुंचे पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए दंगल प्रतियोगिता को सफल बनाया। वही कार्यक्रम के दौरान विराट दंगल प्रतियोगिता का ऐतिहासिक आयोजन करने के लिए पूरे प्रांगण में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की जयकार होने लगी। आपको बता दें कि खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के गोसाईपुर में ब्रह्मानंद पहलवान के अगुवाई में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का नेतृत्व सूर्या एकेडमी के निदेशक दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक जिले के चर्चित समाजसेवी शेरे पूर्वांचल के नाम से मशहूर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों का डॉक्टर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सम्मान करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। देश प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे पहलवानों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए हजारों की भीड़ में अपने पहलवानी का जौहर दिखाया। कार्यक्रम के दौरान पहलवानों का हौसला बढ़ाने के लिए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धन वर्षा करते हुए पहलवानों का सम्मान किया। वहीं मंच से डॉ डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिले में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करवाने का ऐलान किया। जिसके बाद पूरे प्रांगण में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की जयकार होने लगी। देश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने कहा कि जिस तरीके से संत कबीर नगर जिले के चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कुश्ती के क्षेत्र में युवाओं को मंच दे रहे हैं और बेहद सराहनीय है युवा वर्ग डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा चलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान पन्ने लाल पहलवान, रविन्द्र यादव, युवा समाजसेवी दानिश खान, छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी निहालचंद पांडे, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, आयोजक ब्रह्मानंद पहलवान, सभासद टी एन गुप्ता, झाले प्रधान, गामा यादव सहित काफिले में हजारों लोग मौजूद रहे।