Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अंडरपास संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने सांसद संग की अहम बैठक, व्यापारियों ने की बजट की मांग

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) अंडरपास संघर्ष मोर्चा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनाँक 26 जनवरी दिन मंगलवार को सदर सांसद प्रवीण निषाद के साथ हनुमान गढ़ी के पास हुईं।
इस बैठक की अध्यक्षता महेश जायसवाल, विजय नारायण, आलोक श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह द्वारा की गई। बैठक का उद्देश्य बंद हो चुके रेलवे क्रासिंग समपार फाटक 178 पर अंडरपास के लिये शासन द्वारा बजट उपलब्ध न कराना तथा वहां बड़े-बुजुर्गों तथा बच्चों को हो रही परेशानी से सदर सांसद प्रवीण निषाद जी से चर्चा की गई। सभी व्यापारियों ने एक सुर में सदर सांसद से अंडरपास के लिए धन अवमुक्त कराने के लिए अनुरोध किया गया।
अंडरपास संघर्ष मोर्चा के सक्रिय सदस्य महेश जायसवाल ने बताया कि पिछले 3 सालों में इस अंडरपास प्रकरण ने लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। सैकड़ो लोगो ने अपने प्राणों की आहूति दे दी है।
इसी क्रम में आलोक श्रीवास्तव, विजय नारायण, प्रदीप चटर्जी, पारस नाथ जायसवाल तथा विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हम लोगो के जीवन काल मे ऐसा संकट कभी नही आया था। आज इस समपार फाटक 178 के बंद हो जाने से हज़ारो व्यापारियों का घर-बार यहां तक कि दाने-दाने के लोग मोहताज हो चुके हैं।
हम सबने सदर सांसद से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस प्रकरण का निस्तारण कराया जाय जिससे भविष्य में जनता के साथ न्याय हो सके।
सदर सांसद प्रवीण निषाद ने भरोसा दिलाया और कहा कि आने वाले संसद बजट प्रहर में रेलवे मंत्रालय से धन स्वीकृत कराने के लिए प्रतिबद्धित हूँ तथा आने वाले 4-5 दिनों में अंडरपास संघर्ष मोर्चा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली बुलाकर इस समस्या का त्वरित निस्तारण कराने की पूरी कोशिश करूंगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में घनश्याम बिड़ला, प्रेमा देवी, रूपेश वर्मा, दानिश खान, महेश जायसवाल, पारस नाथ जायसवाल, संजय कुमार, प्रदीप चटर्जी, आलोक श्रीवास्तव, सुबोध शर्मा, राम कुमार वर्मा, दुर्गा प्रसाद, सुनील प्रजापति, दीपक कुमार, विजय बहादुर सिंह, विजय नारायण इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।