Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण हुआ

बस्ती। बस्ती जिले के गौर ब्लाँक के सुमही गांव में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय केन्द्र के लोकार्पण हुआ जिसका अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौर विजय कसौधन ने कि जिसके मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी सांसद बस्ती व राष्ट्रीय मंत्री भाजपा और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला के द्वारा हुआ और स्वतंत्रता सेनानी राम आसरे सिंह के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित की सांसद ने प्रधानमंत्री के योजनाओ का संबोधन का जिग्र करते हुए कहां जो पूर्ववती सरकार जो 70 सालो मे नही किया वो 6 वर्षो मे नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ आवास योजना उज्जवला योजना आयुशमान योजना सम्मान निधि योजना शुभ विवाह योजना, निः शुल्क बिजली योजना, धारा 370, 35 A , राम मंदिर निर्माण आदि पर प्रकाश डालते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि देने की जनता से अपील की और जिलाध्यक्ष ने कहा आने वाली पंचायत चुनाव मे ऐसे प्रत्याशी को मतदान करने की बात कहे कि जो राष्ट्र समर्पित जनता के प्रति निष्ठा से काम कर सके राधेयाम कमलापुरी व तरूण कमलापुरी ने सांसद और जिलाध्यक्ष एवं विनोद सिंह को सृमिति चिंह्र अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया जिसमे उपस्थित भाजपा कार्यकता गन्ना समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, राधेश्याम कमलापुरी व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक, तरूण कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा, शामंत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, केके चौधरी, श्याम बहादुर सिंह, प्रमात्मा सिंह, शिव पूजन सिंह, प्रमोद सिंह, चन्द्रशेखर पांडेय, कार्यक्रम संचालक वरूण पांडेय, संतोष शुक्ला राजेश कमलापुरी हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।