Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

साथी हाथ बढ़ाना टीम ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

बस्ती। भीषण शीतलहर में गरीबो एवं जरूरतमंदो में ठण्ड से बचने के लिए वस्त्र दान करके, दीपावली सहित अन्य त्योहार जरूरतमंद परिवार में मनाकर समाजसेवा की अलख जगाकर चर्चा में आयी साथी हाथ बढ़ाना की टीम ने कोरोना योद्धावो के सम्मान समारोह का आयोजन गणतंत्र दिवस पर एएनएम ट्रेनिग सेंटर बस्ती में किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि लखनऊ से आई प्रकीर्तिता दामोदर पाण्डेय रही।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि साथी हाथ बढ़ाना टीम ने जिस तरह निरंतर जरूरतमंदों की सेवा को ही कर्तव्य बनाया है, वह काफी सराहनीय रहा है।
ऐसे लोगो की आज के परिवेश में बहुत जरूरत है। ऐसे मुहिम की जितनी सराहना की जाये कम है।
प्रकीर्तिता पाण्डेय ने कहा कि आज के भागदौड़ की जिंदगी में लोग बहुत आगे निकल रहे हैं लेकिन सबको चाहिए कि अपने पहुँच तक जरूरतमंदों की मदद जरूर करें।
कार्यक्रम को जिला मलेरिया अधिकारी, डॉक्टर फकरेयार हुसैन,डा आफताब रजा, संस्थापक राजकुमार पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ हेमन्त पाण्डेय, सौरभ पाठक, डॉ अखलाक अहमद ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन मुहिम के संरक्षक एलके पाण्डेय ने करते हुए साथी हाथ बढ़ाना मुहिम के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगो से अपील किया कि कपड़े,जूते सहित अन्य प्रयोग की वस्तुओं को जरूरतमंदों में वितरित करें ।
सम्मान समारोह में बस्ती जनपद से डॉक्टर,पैरा मेडिकल स्टाफ सहित 46 कोरोना योद्धावो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आये हुए लोगो के प्रति मुहिम के संरक्षक एल.के.पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।