Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित हुए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी

बस्ती। यूं तो यह बस्ती जनपद ऐतिहसिकता, पौराणिक स्थलो ,व हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में विशेष तौर पर जाना जाता है लेकिन बस्ती के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी अब शहर को अलग ही पहचान दिला रहे हैं। कला की अनवरत साधना करते हुए बस्ती के इस कलाकार ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का मान बढा़या है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर शांति फाउंडेशन गोंडा द्वारा आयोजित आनलाइन राष्ट्रीय पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बालिका शिक्षा हेतू सराहनीय कार्यो के लिए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को “मिशन शक्ति सम्मान” से सम्मानित किए गए।
इस प्रतियोगिता समूचे देश के अनेको कलाकारो ने भाग लिया, फाउंडेशन की अध्यक्ष पिंकी देवी व नोडल समन्वयक बालिका शिक्षा, सुनील कुमार आनंद द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
चन्द्र प्रकाश चौधरी का मानना है कि राष्ट्र की प्रगति शिक्षित बालिकाओ के बिना असंभव है और अगर देश की बालिकाओ को शिक्षित नहीं किया जाता है तो लगभग देश के आधे लोग अनपढ़ रहेंगे इस प्रकार हमें एक ऐसा माहौल बनाना चाहिए जिसमें कोई भी बालिका अशिक्षित न हो।