Breaking News

बेटी घर से लापता, मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेडिया निवासिनी किरन वर्मा पत्नी वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने नाबालिग बेटी के गुम हो जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराने और बेटी को सुरक्षित बरामद कराये जाने की मांग किया है।
एसपी को दिये पत्र में किरन वर्मा ने कहा है कि वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रमवापुर की मूल निवासिनी है और सपना फैक्चर हॉस्पिटल, पचपेड़िया रोड कोतवाली के पास किराए के मकान में रहती है। गत 27 जुलाई को लगभग शाम 4 बजे से उनकी पुत्री सौम्या उम्र 16 वर्ष घर से निकली थी, उसके खोजबीन किया गया परंतु कोई जानकारी नहीं मिला। उसे ं शक है कि उसकी दोस्त अनुष्का चौधरी पुत्री अज्ञात निवासिनी गड़गोडिया मोहल्ला ने बहला फुसला के अपने साथ ले गई है। इस सम्बन्ध में कोतवाली में सूचना दिया गया किन्तु पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया। उसने मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उसके पुत्री को सुरक्षित बरामद कराया जाय। मां किरन को आशंका है कि कहीं उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाय।

Check Also

महादेवा विधानसभा से चुनावी मंशा मजबूत, युवा समाजसेवी तेजाजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

गायघाट/बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी उस समय और तेज हो गई जब युवा …