Breaking News

विधायक अंकुर राज तिवारी ने किया पौधरोपण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

-डारीडिहा में ‘मन की बात’ सुनकर लगाया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’

संतकबीरनगर संवाददाता -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ और भाजपा के देशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ को लेकर रविवार को कांटे मंडल के डारीडिहा गांव में उत्साह का माहौल रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने सहभागिता दिखाई। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान आज भी हमें ‘एक देश, एक विधान, एक प्रधान’ के संकल्प की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में किया गया कोई भी कार्य ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

मन की बात में मिले प्रेरक संदेश

गांव में लगाए गए छोटे लाउडस्पीकरों के माध्यम से सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसानों, युवाओं, समाजसेवा और पर्यावरण से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं, जिससे ग्रामीणों में गहरी प्रेरणा देखने को मिली।

‘एक पेड़ मां के नाम’ से जुड़ी मातृत्व की भावना

कार्यक्रम के बाद ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने आम और पीपल के पौधे लगाए।
उन्होंने कहा कि पेड़ सिर्फ हरियाली का नहीं, हमारी सांसों का प्रतीक हैं। जब हम उसे अपनी मां के नाम समर्पित करते हैं, तो उसमें एक भावनात्मक जुड़ाव और जिम्मेदारी दोनों जुड़ जाती हैं।”

प्रधान प्रतिनिधि ने पीपल लगाकर दिया विशेष संदेश : डारीडिहा के प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल ने पीपल का पौधा लगाया।
उन्होंने कहा — “यह पेड़ मैंने अपनी मां की लंबी उम्र और गांव की समृद्धि के लिए लगाया है। यह अभियान हमें प्रकृति और मातृत्व दोनों से जोड़ता है।”

महिलाओं और बच्चों की भागीदारी बनी प्रेरणा

कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और बच्चों की उत्साहजनक भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे।

उपस्थित गणमान्य लोग: विधायक अंकुर राज तिवारी,मंडल अध्यक्ष रामनैन शर्मा,प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल डारीडिहा,पुजारी शर्मा, अनिल पांडेय, सत्यम मिश्रा, सूर्यमणि पंडित, शिवम् मिश्रा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी।

Check Also

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने किया 2 करोड़ की लागत वाले नगर पंचायत बनकटी के कार्यालय का भूमि पूजन

-आदर्श नगर पंचायत बनकटी में तेज हुये विकास के कार्य- ई. अरविन्द पाल बस्ती। शनिवार …