Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

बेटे ने मां के सिर पर बांस से किया वार, मौत

नगर/बाज़ार बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के मुड़िला गांव में कहासुनी के बाद एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर बांस से प्रहार कर दिया। इससे उनका सिर फट गया और वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगीं। गंभीर अवस्था में स्वजन उन्हें सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। नगर थाना पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया है।

मुडिला निवासी लक्ष्मण निषाद के पुत्र बैजनाथ से किसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह नौ बजे 50 वर्षीय मां कौशिल्या देवी की कहासुनी हो गई। आरोप है कि इससे गुस्से में आकर बेटे बैजनाथ ने अपनी मां के सिर पर बांस से प्रहार कर दिया। गंभीर चोट लगने से घायल महिला को परिवार वाले एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कप्तानगंज लेकर पहुंचे और नगर पुलिस को सूचना दी। इलाज के दौरान दिन में करीब 12 बजे कौशिल्या देवी ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।