Breaking News

एबीवीपी के तत्वावधान में बस्ती में होगा नवाचार महोत्सव, 500 प्रतिभागी करेंगे 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन

-युवाओं को मोबाइल स्क्रीन से बाहर निकाल नवाचार की ओर प्रेरित करने का प्रयास, नासा से जुड़े वैज्ञानिक भी होंगे शामिल

बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त बस्ती विभाग के तत्वावधान में युवाओं की रचनात्मक क्षमता और तकनीकी कौशल को मंच देने के उद्देश्य से नवाचार महोत्सव का आयोजन सोमवार को पंडित अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में किया जाएगा। इस महोत्सव को लेकर जिलेभर के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक मारुति ने बताया कि नवाचार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर निकालकर कैम्पस, प्रयोगशालाओं और नवाचार आधारित गतिविधियों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा अधिकांश समय मोबाइल स्क्रीन पर व्यतीत कर रहा है, जिससे उसकी रचनात्मकता और सामाजिक सहभागिता प्रभावित हो रही है। ऐसे में यह महोत्सव युवाओं को सकारात्मक दिशा में सोचने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा।
संयोजक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव में करीब 100 नवाचारी प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें लगभग 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इन प्रोजेक्ट्स में विज्ञान, तकनीक, पर्यावरण संरक्षण, स्टार्टअप आइडिया, सामाजिक समस्याओं के समाधान और आधुनिक तकनीक से जुड़े कई विषय शामिल होंगे। छात्र-छात्राएं अपने मॉडल और प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी सोच और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शामिल होंगे। खास बात यह है कि नासा जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े कुछ वैज्ञानिकों के भी इस महोत्सव में शामिल होने की संभावना है, जो प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे और उनके नवाचारों का मूल्यांकन करेंगे। इससे युवाओं को वैश्विक स्तर की सोच और तकनीकी समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे भविष्य में भी नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ें। अंत में संयोजक मारुति ने आमजन, अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें और इस नवाचार महोत्सव को सफल बनाएं।

Check Also

सादगी से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70 वां जन्म दिन

बस्ती । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 70 …