Breaking News

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में खेल महोत्सव के प्रतिभागियों का सम्मान, मेधावी खिलाड़ियों का बढ़ाया गया उत्साह

-प्रतिभा को मंच देना एकेडमी की प्राथमिकता-शिखा चतुर्वेदी

बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। सम्मान समारोह में प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिससे समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरना एकेडमी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में एकेडमी के छात्रों ने शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सीमित समय में जिस लगन और मेहनत से शिक्षक बच्चों को तराश रहे हैं, उसी का परिणाम है कि आज ये बच्चे नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एकेडमी पर भरोसा जताते हुए अपने पाल्यों का भविष्य यहां संवारने का निर्णय लिया।

कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास ही एकेडमी का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। इसी दृष्टि से खेल महोत्सव जैसे आयोजनों को नियमित रूप से कराया जाता है, ताकि विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा सामने आ सके। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी इसी समर्पण के साथ अभ्यास करने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने जानकारी दी कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जिन अभिभावकों को अपने पाल्यों का प्रवेश कराना है, वे विद्यालय आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन निरन्तर शैक्षणिक गुणवत्ता, अधोसंरचना और सह-शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। खेल महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है, ताकि उन्हें आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक छात्र में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है, आवश्यकता केवल उसे पहचानने और निखारने की होती है। एकेडमी का प्रयास है कि विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उन्हें मंच प्रदान किया जाए, जिससे वे अपने लक्ष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ सकें। खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां और शैक्षणिक उपलब्धियां—तीनों के संतुलन से ही एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
सम्मान समारोह के दौरान विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रबन्धन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढ़ते हैं।


कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया इस अवसर पर,पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय शुभम पटेल शिवांश उपाध्याय, देविका गुप्ता रेखा श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, आकृति साहू, दीपांजलि, पूनम गुप्ता, शिप्रा, सुषमा, रजनी श्रीवास्तव, स्वेता त्रिपाठी, फातिमा सिद्दिकी, दिव्या, संजू गुप्ता, नैंसी, तहिया, शिक्षा बरनवाल, रिया, तहजीब, नन्दनी,फरहद फातिमा, प्रभा त्रिपाठी, सुष्मिता मन्ना, रितिका गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूपा, पलक, आकृति पाण्डेय, मानसी सिंह नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, नीशू, माया शुक्ला, हर्षिका, रजनी शुक्ला,आँचल सेठी, श्रद्धा पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय मनीषा गुप्ता, अनु, दीपाली, ऋचा, स्वप्निल, गरिमा, दीपिका दूबे, दिशा शीतल, अदिति, नेहा अबरोल, प्रिया श्रीवास्तव, अनूप, सुमन दूबे शहनाज, अर्चना द्विवेदी, अर्चना पटेल, अयान, प्रकाश रीमा रोबैलो, जरीन, ज्वेल, चंदन कुशाग्र, शेख शायरा, शिवम, यशु हर्षित रचित प्रदीप,गोपाल सिंह, संजय, नलिन, खदीजा, रवि सरन, मनीष राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुब्रत दुबे, दीपांशी पाण्डेय,अब्दुल असद,वर्षा जायसवाल, दुर्गेंद्र आदि मौजूद रहे।

Check Also

रूधौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैंदान में उतरेंगे मनोज चौधरी

बस्ती। आगामी विधानसभा चुनाव भले ही 2027 में होना हो कठाके की ठंड में भी …