बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के निर्देशन और को संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी हर्रैया के कुशल नेतृत्व में तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक हर्रैया व अवधेश त्रिपाठी प्रभारी उप निरीक्षक यातायात जनपद बस्ती तथा मिशन शक्ति और साइबर सेल थाना हरैया द्वारा संयुक्त रूप से गजाधर सिंह अंगद सिंह इण्टर कॉलेज हर्रैया में मिशन शक्ति फेज 5.0 तथा सड़क सुरक्षा और यातायात माह के रूप में चलाए गए अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
संबोधन में प्रभारी उप निरीक्षक यातायात द्वारा देश प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु, सड़क पर होने वाले अपराध और सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए इस समस्या से निपटने के उपाय बताए गए और यातायात के संबंध में सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। थाना हर्रैया के कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा साइबर क्राइम के बारे में चर्चा करते हुए साइबर अपराध के प्रकार तथा इन अपराधों से बचने के सारे उपायों पर चर्चा करते हुए बरती जाने वाली सावधानियों आदि के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि इस जागरूकता कार्यक्रम में इस विद्यालय के प्रतिभावान छात्र और छात्राओं ने भी इस सम्मेलन को संबोधित किया तथा बहुत ही सारगर्भित बातें बताई गई। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह द्वारा भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में तथा महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में चर्चा करते हुए विस्तार से आवश्यक बातें बताई गई। यह भी बताया गया कि किसी भी नगर या प्रदेश अथवा देश के बारे में यातायात व्यवस्था को देखकर ही उसके बारे में बहुत कुछ वहां की स्थिति के बारे में अंदाज़ लगाया जा सकता है। सड़क दुर्घटना के कारकों पर व्याख्यान देते हुए इन दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, यातायात नियमों की अनदेखी करने पर चेतावनी तथा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों और कानून का अनुपालन करने हेतु सभी को सचेष्ट किया गया तथा अपेक्षा भी की गई कि अपने घर परिवार मित्र रिश्तेदार पास पड़ोस में भी साइबर क्राइम तथा यातायात संबंधी बातों पर चर्चा करें और बरती जाने वाली सावधानियां एवं नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर विद्यालय के सम्मानिय प्रधानाचार्य सुभाष त्रिपाठी द्वारा सभी वक्ताओं द्वारा उद्बोधित किए गए तथ्यों को निष्कर्षस्वरूप प्रस्तुत करते हुए छात्र एवं छात्राओं को अपने जीवन एवं दूसरे के जीवन की सुरक्षा के संबंध में कानून एवं नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
BNT LIVE www.bntlive.com