Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

वृक्षारोपण जीवन के लिए महत्वपूर्ण-संजय उपाध्याय

बस्ती।भारतीय स्टेट बैंक बस्ती,डी एस एच व उससे संबद्ध 27 शाखाओं द्वारा आज अप्रैल कूल डे मनाया गया,इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक डी एस एच बस्ती संजय कुमार उपाध्याय व 27 शाखा प्रबंधकों द्वारा दो- दो पौधों का रोपण किया गया,
वृक्षारोपण के पश्चात जारी वक्तव्य में मुख्य प्रबंधक संजय कुमार उपाध्याय ने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शुद्ध वायु मानव जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है वायु की शुद्धता को बनाए रखने में वृक्ष सबसे महत्वपूर्ण है ,अतः प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण आवश्य करना चाहिए,जिससे पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम की जा सके,और प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध वायु जीवन हेतु प्राप्त हो सके , इसलिए पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है,
इस अवसर पर डी एस एच तथा आर ए सी सी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।