Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

नेता जी राष्ट्र के सच्चे नायक थे-गोपेश्वर त्रिपाठी

बस्ती।सनातन धर्मी संस्था द्वारा आज श्री हरि मैरेज हाल के प्रांगण में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस पर विद्यालयों के बच्चों के साथ पर्व के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सेवानिवृत्त कर्नल के सी मिश्र जी ने बताया बहुत ही गर्व का विषय है आज हम नेता जी का 125वीं जन्मशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा रहा है भारत सरकार द्वारा इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाने का संकल्प अत्यंत प्रशंसनीय है। मुख्य अतिथि गोपेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि नेता जी राष्ट्र के सच्चे नायक थे जिसने अपना वैभवशाली जीवन को त्याग भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए विपरीत परिस्थितियों में एक सेना बना अंग्रेजी साम्राज्य की नींव हिला दी। संचालन अनुराग शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन पंकज त्रिपाठी द्वारा किया गया प्रश्नोत्तरी में महापुरुष, धर्म, राष्ट्र, स्वास्थ्य , इतिहास संबंधित प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम के समापन पर हरीश त्रिपाठी द्वारा बांसुरी से राष्ट्र गान का वादन किया गया । मां अन्नपूर्णा रसोई द्वारा खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य संयोजन विवेक मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेंद्र मिश्र, राम मोहन पाल, विमल पांडेय,भोलानाथ चौधरी ,आर के उस्मानी ,प्रतिभा त्रिवेदी , अंकित, हरीश त्रिपाठी,राजेश ,सुनीत पाण्डेय सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।