Breaking News

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्र शिवम पाण्डेय का दिल्ली स्टेट ताइक्वांडो चैपियनशिप में चयन

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्र शिवम पाण्डेय का चयन 36वीं दिल्ली स्टेट ताइक्वांडो चैपिंयनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 21 से 23 अगस्त तक त्यागराज स्टेडियम, दिल्ली में आयोजित की गई है।

विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्ध निदेशक विनय शुक्ला, प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने चयन पर शिवम पाण्डेय को सम्मानित कर हौसला बढाया। कहा कि निश्चित रूप से वे विजेता बनकर लौटेंगे।
शिवम पाण्डेय ताइक्वांडो प्रशिक्षक आशुतोष सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वेे प्रतियोगिता के दौरान भी उनके साथ रहेंगे।

Check Also

डीआईजी बस्ती द्वारा ‘मिशन शक्ति फेज-5.0’ के तहत छात्राओ एवं महिलाओं को किया गया जागरूक

– छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील महिलाओं को सम्मानित कर बढाया गया हौंसला संतकबीरनगर …