Breaking News

ठेकेदार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जय नारायन सिंह के निधन पर शोकसभा का आयोजन

बस्ती 04 अगस्त, ठेकेदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जय नरायन उर्फ अमर सिंह के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। सोमवार को लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड के परिसर में स्थित ठेकेदार संघ कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमनर अर्पित किया गया।

जयनरायन उर्फ अमर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्रनाथ मिश्र और महामंत्री गोविन्द नाथ पाण्डेय ने कहा कि वे संघर्षशील व्यक्ति थे। 01 अगस्त की रात्रि उनका पैतृक गांव भेलवल में लगभग 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गये है। वक्ताओं ने कहा कि जब-जब ठेकेदारों के समक्ष कोई कठिनाई आयी तो वे तनकर खड़े हुये और अनेकों बार विभागीय अधिकारियों को झुकना पड़ा। आज उनका पार्थिव शरीर हमारे बीच नहीं है, किन्तु उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। संकट की इस घड़ी में ठेकेदार एसोसिएशन दुःखी परिवार के साथ है।

ठेकेदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष जय नरायन उर्फ अमर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्जित करने वालों में मुख्य रूप् से जयन्त्री सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अशोक सिंह, भुवनेश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, परसुराम सिंह, राम नरेश पाठक, वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप सिंह, वी०के० श्रीवास्तव, वीरेन्द्र शुक्ल, हरनरायन दूबे, बनवारी लाल, अजुमतुल्लाह, उमेश तिवारी, राघव यादव, सुरेश चौधरी, राजमणि सिंह, सुखदेव पाठक, करीम अहमद, राकेश पाण्डेय, अशोक यादव, अमित मिश्र, पिन्टू शुक्ल, ओम प्रकाश पाण्डेय, बब्लू पाण्डेय, राघवेन्द्र मिश्रा, रामचन्दर सिंह, संजय जायसवाल, अशोक यादव, रमेश पाठक, चन्द्रेश सिंह, आनन्द तिवारी, आसू सिंह, राज मोहन सिंह राजू, राघवराम यादव, प्रेमसागर गुप्ता के साथ एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी ठेकेदार शामिल रहे।

Check Also

बहु उपयोगी है खोया पाया शिविर- डा. वी.के. वर्मा

दुर्गा पूजा मेले में बिछड़ों को अपनों से मिलाया बस्ती । समाचार पत्र वितरक जन …