Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

उत्कर्ष हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन समारोह

कप्तानगंज/बस्तीI रविवार को कस्बे मे उत्कर्ष हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा बितरण के साथ शुरू हुआ जिसमें 333 मरीज लाभान्वित हुए I कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर के के चौधरी की माता जनक दुलारी द्वारा पूजन अर्चन के साथ हुआ तो शिविर देर शाम तक चलता रहा जिसमें चिकित्सकों डॉक्टर अंजली चौधरी ,डॉक्टर प्रदीप वर्मा, डॉक्टर सुनील मिश्रा, डॉक्टर पी एन चौधरी, डॉक्टर बी पी श्रीवास्तव ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह दिया I इस दौरान विभिन्न रोगों से संबंधित 333 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उन्हें निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया I पूर्व प्रमुख वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित व्यवस्था अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है I अब यहां के लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा I वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर दीनानाथ पटेल,राकेश दूबे,सुखराम पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

उत्कर्ष हास्पिटल के चेयरमैन के के चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीणांचल कद लोगो को सस्ती एवं सुलभ चिकित्सा सेवा मिले वर्तमान समय मे मनोचिकित्सक,दंतरोग विशेषज्ञ,स्त्रीरोग विशेषज्ञ सेवा दे रहे है एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, इसीजी पैथोलॉजी,वार्मर मरीजो के लिए साफ सुसज्जित वार्ड मरीजो के तीमारदारों के लिए रहने की व्यवस्था की गयी है।

इस दौरान डायरेक्टर के के चौधरी ने सुमन चौधरी, राजकुमार चौधरी, दिनेश चौधरी के साथ आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया I जहां पर झिनकान चौधरी, राम जनक चौधरी, राकेश दुबे, रमेश कर पाठक, अनिल तिवारी, रण बहादुर यादव ,पप्पू यादव ,रामप्रकाश पूर्व प्रधान, अरविंद मिश्रा, शिवपूजन वर्मा, राम मनोरथ चौधरी, साहब दीन निषाद, राकेश चौधरी ,बलराम चौधरी, मोहम्मद करीम ,कपिलदेव चौधरी, इंद्र देव मिश्रा, लालजी तिवारी चंद्रकांत लाल श्रीवास्तव, उत्कर्ष पटेल आदि उपस्थित रहे I