Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

आम आदमी पार्टी, केजरीवाल मॉडल के तर्ज पर लड़ेगी पंचायत चुनाव, लोकप्रियता से डरे विपक्षी- अखिलेश पति त्रिपाठी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)आज दिनाँक 14/01/2021, दिन वृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर के कोदवट, उसरापार तथा पीडिया बाजार में “ग्राम चौपाल” का आयोजन हुआ, जिसमे दिल्ली मॉडल टाउन विधायक व् पंचायत चुनाव प्रभारी मा० अखिलेश पति त्रिपाठी, वंशी त्रिपाठी तथा प्रदेश सचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी रहें।

कार्यक्रम की शुरुवात अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कन्नौजिया, CYSS संस्कार मिश्र व गांव की टीम के द्वारा मुखलिसपुर हनुमान मंदिर पर स्वागत कार्यक्रम होते हुए कोदवट गांव, उसरापार तथा पीडिया बाजार में “गाँव-चौपाल” का भव्य कार्यक्रम हुआ। जिसकी अध्यक्षता अजय कुमार कन्नौजिया, श्याम यादव, अर्जुन कुमार, शिव प्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया। गांव वालों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मॉडल टाउन विधायक व पंचायत चुनाव प्रभारी मा० अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ग्रामीण जनता को लूटा जा रहा है, अब यहां की जनता को बदलाव चाहिए, कभी नोटबन्दी तो कभी लॉक डाउन ने पूरी जनता का जीना दुभर कर दिया। अखिलेश भैया के संबोधन में ये बढ़वा दीजियेगा
उत्तर प्रदेश में बनती हुई बिजली 8 रुपये यूनिट मिलता है पर दिल्ली में यहां से खरीदी हुई बिजली 2 रुपये यूनिट मिलती है, दिल्ली में प्रति हेक्टयर ख़राब हुई फसल पर 50 हज़ार रुपये हर्जाना, शहीदों के लिए 1 करोड़ रुपये की सहयोग राशि, आम आदमी पार्टी के लोग आंदोलन की भट्टी से निकले हुए लोग हैं, योगी बाबा कान खोल कर सुन लीजिए हमें आप अपनी गीदड़-भभकी से डरा नही सकते, दम है तो यहां की भी स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को बदलिए नही तो आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है ये सब बदलाव करके दिखाएगी। प्रदेश की लचर शिक्षा व्यवस्था प्रणाली, स्वास्थ्य व चिकित्सा ने हमारी जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, अब जनता हिसाब चाहती है, आम आदमी पार्टी, उत्तर प्रदेश में जनता के लिए एक विकल्प के रूप में आई है, जो यहां की जनता को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा व्यवस्था, मुफ्त बिजली-पानी, रोजगार आदि की गारंटी आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। जिस प्रकार से दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पूरे दिल्ली प्रदेश में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली-पानी, बेहतर सड़को पर काम किया गया है, उसी तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी और आपके द्वारा चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश में भी विकास के कार्य किये जायेंगे। प्रत्येक ग्रामीण तक 200 यूनिट बिजली-पानी तथा घर-घर राशन की व्यवस्था की जाएगी।
इसी क्रम में प्रदेश सचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने ग्रामीणों व नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी छात्रों, नौजवानों तथा बेरोजगारों के लिए हर स्तर पर आगे बढ़ने तथा उनके सामने रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्धित है। आज ग्रामीणांचल में छात्रों-नौजवानों के लिए सबसे विकट समस्या जीवकोपार्जन की है, जिसके लिए आम आदमी पार्टी नए रोजगार का सृजन करेगी तथा छात्रों के हितों के लिए हमेशा संघर्षों पर खड़े रहने का कार्य आम आदमी पार्टी करती रहेगी।
जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश की जनता स्वयं बदलाव नही चाहेगी तब तक अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार नही किया जा सकता।
इसी क्रम में जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि एकता में शक्ति होती है, हमें सबसे पहले जाति-पाती, ऊंच-नीच, वंशवाद के भेदभाव से दूर होना होगा तभी विकास की राजनीति को संभव किया जा सकता है। आज उत्तर प्रदेश में अगर कोई राजनैतिक पार्टी इस बदलाव को साकार कर सकती है तो वो आम आदमी पार्टी है।
इस कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामीण, नौजवान छात्रों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, शिवापति त्रिपाठी, विजय आनंद उपाध्याय, आलोक श्रीवास्तव, जुनैद खान, श्याम यादव, अर्जुन कुमार, संस्कार मिश्र, , रमेश चंद्र यादव, दुर्विजय यादव, बलवंत राय, मोहित सिंह, अरविंद यादव, राम निवास मौर्य, जावेद खान, राजेन्द्र पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहें।