Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

किसान मेले का आयोजन,सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 

कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज ब्लाक परिसर में किसान कल्याण मिशन के अंर्तगत किसान मेला,गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कप्तानगंज ब्लाक परिसर में किसान मेला में पहुँचे बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किसान मेंले में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे स्थानीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कृषि विभाग के कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि सरकार की उज्ज्वला योजना,जनधन योजना,आवास योजना,आयुष्मान गोल्डेन कार्ड सहित अन्य प्रकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता को हो रहा है। जो भी लाभ किसान,मजदूर,जरूरतमंद को देना है सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का काम कर रही है,इसमें कोई विचौलिया नही है। कृषि मेले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 संजय त्रिपाठी उप निदेशक कृषि बस्ती ने किया व संचालन अरविंद सिंह अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला बस्ती द्वारा किया गया।

मेले में रेशम बिभाग,मत्स्य विभाग,मृदा परीक्षण,कृषि विभाग पीएम हेल्प डेस्क, कृषि रक्षा अनुभाग,बिद्युत बिभाग,बेसिक शिक्षा परिषद, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,जय भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह बडोसर,श्री राम स्वयं सहायता समूह रानीपुर,स्वयं सहायता समूह रखिया बैहार,एकता स्वयं सहायता समूह नकटीदेई,खुशी स्वयं सहायता समूह नानकार, बालाजी स्वीट्स कप्तानगंज पूर्वांचल बैंक,मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह कप्तानगंज पूर्वांचल बैंक,लघु सिंचाई विभाग,पशुपालन विभाग, धान क्रय केंद्र कप्तानगंज, आई आई एल इंडिया लिमिटेड सुगंध लिमिटेड नाथबीज भंडार,एराइज बीज भंडार,धनुका बीज,मौर्य बीज भंडार महाराजगंज,जैविक खाद डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड धनवंतरी, आईएफएफडीसी बनहा रखिया द्वारा स्टाल लगाए गए।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू सोनकर,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामशंकर यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल,विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय व विकास विभाग से बीडीओ संजय नायक,सहज राम,सुजीत कुमार,आशीष सिंह व कृषि विभाग के राजेश ओझा ब्लॉक तकनीकी मैनेजर, मनोज ओझा सहायक तकनीकी प्रबंधक,मारकंडे मिश्रा सहायक तकनीकी प्रबंधक,डॉक्टर सर्वेश यादव प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं संजय कुमार बीज गोदाम प्रभारी,संग्राम मौर्य कंप्यूटर ऑपरेटर सहित क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।