Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग – बस्ती के “एस-600 डिफेन्स प्रोजेक्ट” को क्षेत्र स्तर पर प्रथम स्थान

बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग (गोरक्ष प्रांत, बस्ती) के अटल टिंकरिंग लैब से जुड़े भैया सचिन, सर्वेश शुक्ला एवं कृष्णा एवं अथर्व द्वारा तैयार प्रोजेक्ट “मिशन इनोवेशन S-600” को Vidya Bharati ATL Innovation Exhibition (जून थीम) के परिप्रेक्ष्य में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में गोरक्ष प्रान्त पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

ज्ञात हो कि यह डिफेन्स इनोवेशन आधारित प्रोजेक्ट एक स्वचालित प्रणाली है, जिसमें पेट्रोलिंग टैंक और ड्रोन ट्रैकिंग राडार जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं। यह मॉडल सीमावर्ती क्षेत्रों में थल और वायु सुरक्षा हेतु उपयोगी है।

प्रोजेक्ट को विद्यालय स्तर से प्रारंभ कर गोरक्ष प्रांत एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, अखिल भारतीय स्तर पर सबमिट किया गया, जहाँ यह प्रोजेक्ट देशभर के पचीस प्रोजेक्ट्स में अलग अलग थीम में प्रथम थीम और शीर्ष स्थान पर चयनित हुआ।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय की वन्दना सभा में प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी द्वारा विजेता टीम भैया सचिन, सर्वेश, कृष्णा, अथर्व एवं अटल लैब संयोजक/आचार्य श्री अंकित कुमार गुप्ता जी को सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य जी ने छात्रों को संदेश दिया कि “इस प्रकार के नवाचार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त कदम हैं। छात्र आने वाले प्रोजेक्ट्स में भी इसी लगन से देशहित में कार्य करें।”

विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, आचार्यगण, भैयाओं एवं अभिभावकों ने भी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय के छात्रों की इस टीम को बधाई दी है।

Check Also

आटो मोबाइल्स क्षेत्र में है अपार संभावना-अजय पाण्डेय

बस्ती। नगर बाजार स्थित एक ऑटो शोरूम गर्व आटो मोबाइल्स का उद्घाटन करते हुये ट्रांसजेंडर …