Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा सरकार झूठी एवं संवेदनहीन है-जूही सिंह

बस्ती। समाजवादी पार्टी कि राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह का कार्यकर्ताओं ने जनपद आगमन पर किया जोरदार स्वागत हुआ।

सपा प्रवक्ता जूही सिंह सिद्धार्थनगर के एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रही थी। राष्ट्रीय प्रवक्ता का जनपद के सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । बड़ेबन स्थित एक स्थानीय मैरिज हाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठी है किसान आंदोलन में तिरालीस से ज्यादा किसान मर चुके हैं ।आज सुबह एक किसान की मृत्यु हुई है सरकार संवेदनहीन है पूर्वांचल के 19 जिले हैं उसमें बस्ती संतकबीरनगर भी शामिल है वह हमारे कृषि उत्पादन में सबसे पिछड़े जिले हैं यहां न्यूनतम समर्थन मूल्य या सरकारी खरीदारी भी नहीं हुई है यह प्रश्न हम यहां से उठा रहे हैं किसान वहां बॉर्डर से उठा रहे हैं मैं तो सरकार को सोचना है बस्ती जिले में 100% से अधिक खरीदारी के सवाल पर जूही सिंह ने कहा कि सरकार आंकड़ों में माहिर है खरीदारी के पूर्वांचल में इन्वेस्टमेंट आ रहा है एक्सप्रेस वे के किनारे जो हमने जमीनें बेची आपने दिखा दिया कि इन्वेस्टमेंट हो गया सरकार सुनना नहीं चाहती लेकिन सुनना पड़ेगा। कोरोना वायरस के सवाल पर जूही सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का संदर्भित बयान हैं।आज भी सुबह बहुत सारे आर्टिकल डेटा यह आया कि जो वैक्सीन जिसे स्वीकृति मिली है यह इमरजेंसी ट्रायल है यह थर्ड ट्रायल चल रहा है। हमने प्रश्न उठाया है कि पूरा ट्रायल हो जाए सारे प्रोटोकॉल इन प्लेस हो जाएं तब यह वैक्सीन रिलीज की जाए। प्रचार प्रसार के लिए नहीं आखरी व्यक्ति तक यह वैक्सीन पहुँचे। इसके बारे में हम संवेदनशील हैं सरकार नहीं करेगी तो हम करेंगे अगर इसको बयान बाजी में मुद्दों से भटकाने के लिए प्रयोग करना है तो यह उनकी नीति है जो की है । खुद को टीका लगवाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंतजार करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह महिला सभा की जिलाध्यक्ष सुमन सिंह कृष्ण चंद्र सिंह, अमन सिंह, राम प्रकाश चौधरी, बबलू यादव, रमेश चंद , प्रभात गौतम, अनिल यादव, घनश्याम प्रजापति, मनोज यादव, अभिनंदन तिवारी ,लक्ष्मण, चंद्रेश सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे