Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

पिटाई से घायल शिक्षा मित्र को अस्पताल देखने पहुंचे बीएसए खण्ड शिक्षाधिकारी से मांगी आख्या

बस्ती । लालगंज थानार्न्तगत बनकटी विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय कथरूआ में प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजीज और उसके परिजनों द्वारा शिक्षा मित्र अर्चना यादव को बुरी तरह से मारने पीटने के मामले में रविवार को शिक्षा मित्र संगठनों के पदाधिकारियों ने सन्तोष कुमार भट्ट के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने घटना को गंभीरता से लेते हुये न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वे स्वयं जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड 1 में पहुंचे और शिक्षा मित्र अर्चना यादव से हाल चाल पूंछा। शिक्षा मित्र अर्चना रह-रह कर बेहोश हो जा रही है। कहा कि अर्चना के इलाज में धन की कमी नहीं होने पायेगी। वे स्वयं मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करेंगे।
बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी को पत्र देकर विस्तृत जांच आख्या देने को कहा है जिससे कर्मचारी आचरण नियमावली 1999 के तहत विभिन्न धाराओं के अनुरूप कार्यवाही की जा सके।
शिक्षा मित्र संगठनों ने बीएसए से मांग किया कि प्रधानाध्यापक मोहम्मद अजीज एवं उसे संरक्षण देने वालों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामपराग चौधरी वीरेन्द्र कुमार शुक्ल, आनन्द दूबे, रजनीश कुमार मिश्र, प्रवीन श्रीवास्तव, राघवेन्द्र उपाध्याय, भोला शुक्ला, राकेश उपाध्याय, कृष्ण कुमार तिवारी, सुमित कुमार श्रीवास्तव, राजनरायन सिंह, रामधनी चौधरी, बरसाती यादव, गिरजेश दूबे, सन्तोष कुमार शुक्ल, बालेन्दु, अशद जमाल, जगदीश प्रसाद, गंगाराम आदि शामिल रहे।